Menu
blogid : 10125 postid : 26

मै नहीं जानता…माँ तू ही बता आज यह

aadarsh
aadarsh
  • 15 Posts
  • 92 Comments

मां मै नहीं जानता … तुझसे कहां कमी हुई
खुद सोकर जमीं पर हर ख्वाब तूने पूरे किए
मै नहीं जानता मां तू ही बता आज यह ..
कि जानवर बनकर इंसान ने ये क्या किया…?
तेरे दूध के कर्ज को कैसा ये चुकता किया..
..कि हैवानियत ने भी यहां शर्म का चोला ओढ़ लिया
आज तू बता मुझे…न जाने दूंगा मै तुझे…
कैसा ये दोहरा रूप है … कैसी ये दोहरी बात है
इंसानियत की भी सुबह और अंधेरी रात है ..
संस्कारों की लौ आज देखो … कैसे बनी राख है
मै नहीं जानता … मां तू ही बता आज यह
मै नहीं …… …… …….. …….. आज यह ।।
तेरी फटी धोती को तो … जोड़ने की कसम थी यह
चीख सुनकर भी तुझे न याद आयी ये कसम
बेटी थी वो एक बाप की … लाठी थी एक परिवार की
कैसे करूं खुद पर यकीं आज लौ है वो इंसाफ की ।
टूटती रहेंगी तब तक … ये लाठियां परिवार की …
गुमनामियों मे डूबी है जब तक आवाज हिंदुस्तान की
सम्मान के इतिहास में … कैसा ये काला दाग है …
मै नहीं जानता … मां तू ही बता आज यह …
मै नहीं जानता मां तू ही बता आज यह …??

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply